डीआईजी व एसपी से मिलकर डाक अधीक्षक ने भेंट किया तिरंगा

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के डाक अधीक्षक संतोष तिवारी ने गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा एवं पुलिस अधीक्षक रोहतास विनीत कुमार को डेहरी स्थित कार्यालय कक्ष में मिलकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया है। इस संदर्भ में डाक अधीक्षक संतोष तिवारी ने बताया कि जिले के सभी 306 डाक घरों में 25 रु. में तिरंगा झंडा मिलेगा। जबकि ऑनलाइन बुकिंग माध्यम से तिरंगा झंडा को अपने दरवाजे तक मंगाया जा सकता है। जिसकी सुविधा उपलब्ध है। वहीं ई-पोस्ट के माध्यम से भी तिरंगे झंडे की ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है। ऑनलाइन खरीदारी करने के 24 घंटे के अंदर पोस्ट ऑफिस के द्वारा घर तक तिरंगा झंडा उपलब्ध करा दिया जाएगा। डाक अधीक्षक ने आगे बताया कि राष्ट्र के प्रति प्रेम को बढ़ाने के लिए यह अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है।

You may have missed