उत्पाद परीक्षा में असफल होने पर युवक ने मौत को गले लगाकर जीवनलीला की समाप्त

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के चौथा गांव में एक 23 वर्षीय युवक ने बिहार उत्पाद सिपाही की परीक्षा में असफल होने पर घर में फंसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया।इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।मृतक की पहचान चौथा गांव निवासी मनोज साव के 23 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार के रूप में हुई है।मृतक के शव को पुलिस द्वारा सदर अस्पताल भेज पोस्टमार्टम कराया गया।वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पिता ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करने के दौरान रविंद्र कुमार का गांव के ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग होने की बात बताई।मृतक के पिता ने कहा कि प्रेमिका के परिजनों रविंद्र कुमार को मारपीट भी किया गया था।जिसके कारण उसने घर आकर फांसी लगा अपनी जीवनलीला को समाप्त कर दिया।

कथित प्रेम प्रसंग का मामला निकला झूठ

घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ पंकज कुमार भी घटना की गहनता से हर बिंदु पर जांच किया।साथ ही मृतक के माता व अन्य ग्रामीणों से बातचीत भी किया।इस दौरान मृतक के माता द्वारा बताया गया कि चार बेटों में मृतक सबसे छोटा था।मृतक बिहार उत्पाद सिपाही की परीक्षा दिया था।जिसका परिणाम जुलाई माह में आया था।बिहार उत्पाद सिपाही की परीक्षा में असफल होने पर व्याकुल रह रहा था।इसी बीच उसने बीती रात्रि फांसी लगा लिया।

क्या कहतें हैं पुलिस पदाधिकारी

एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि मृतक रविंद्र कुमार के आत्महत्या का कारण बिहार एक्साइज सिपाही की परीक्षा में असफल होना है।उन्होंने कथित प्रेम-प्रसंग के मामले में लड़की के परिजनों द्वारा मारपीट की घटना को भी खारिज किया।साथ ही कहा कि पुलिस मामले को लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

You may have missed