जिले में कई जगह बिजली नहीं रहने तथा किरासन तेल नहीं मिलने के कारण अंधकार में

f6028764-bc91-4d86-aacd-e8457d631294

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले कई गांव अंधकार में हो गया है क्योंकि बिजली नहीं रहने के कारण अंधकार में हो गया है । सभी उपभोक्ता बिजली पर निर्भर है लेकिन 2 दिन से बारिश होने के कारण बिजली की स्थिति बहुत गड़बड़ हो गया है उधर सरकार द्वारा की किराशन तेल आवंटित नहीं रहने के कारण गांव में अंधेरा छाया हुआ है। जिले के तरियानी पावर सबस्टेशन के बैद्यनाथपुर फीडर में कल शाम से ही बिजली आता जाता रहा है ठीक से बिजली नहीं आ रहा है । सुबह से और स्थिति गड़बड़ा गया है । क्योंकि बिजली आम जनता का आवश्यक आवश्यकता में आ गया है । बिना बिजली का काम नहीं चलता लेकिन कल शाम से ही बिजली की स्थिति बहुत खराब है ।ऐसे तो जिला से खबर आ रहा है की कई गांव में बिजली नहीं मिल रही है, बिजली का स्थिति ठीक नहीं है एक दिन के बारिश में शिवहर जिला का बिजली विभाग का का स्थिति का पोल खुल गया है इसका जिम्मेदार कौन है। क्योंकि तेज हवा भी नहीं था जसके कारण बिजली का तार हवा के कारण नुकसान हुआ होगा

 

You may have missed