205 कोबरा मुख्यालय में बड़े धूमधाम से मनाया अपना 15वां स्थापना दिवस

मनोज कुमार ।

गया।205 कोबरा बटालियन के प्रांगण में धूमधाम से बटालियन का 15 वॉ स्थापना दिवस मनाया गया। 01 अगस्त 2023 को अपनी स्थापना के 14 गौरवशाली वर्ष पूरे कर चुकी इस बटालियन का इतिहास शौर्य और साहस की अनगिनत गाथाओं से भरा पडा है। राष्ट्र की रक्षा प्राणपन्न से समर्पित इस बटालियन के रणबॉकुरों ने कई बार कर्तव्य पथ पर आत्महुती देकर अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। विगत 14 वर्षों से बिहार झारखंड तथा गया और औरंगाबाद जिलों के सीमावर्ती ईलाकों में तैनात रहकर इस बटालियन ने नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसी है, साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों को अक्षुण रखने में अग्रिम भूमिका निभाई है। ज्ञातव्य है कि गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती ईलाकों के छकरबंधा जंगल में
नक्सलियों का खौफ कभी जनता के सर चढकर बोला करता था। लेकिन 205 कोबरा कि तैनाती के बाद से कानून-व्यवस्था में लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है और पिछले एक वर्ष में निरंतर अभियान चलाकर कोबरा के बहादुर जवानों ने नक्सलियों की नाक में पूरी तरह से नकेल डाल दी है। इस क्रम में उल्लेखनीय है कि छकरबंधा के जंगलों में नक्सलियों ने बड़ी मात्रा में बारूदी सुरंगे बिछा रखी है और
इसी वजह से सुरक्षा बलों को खास करके 205 कोबरा को काफी क्षति भी पहुँची है परंतु इसके बाद भी अपने चट्टानी हौसलों की आँधी से 205 कोबरा ने अपनी साहसिक अभियानों को जारी रखा और इन बहादुर जवानों के अथक प्रयासों की वजह से हो कई दुर्दात नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पडा है या अपने प्राणों से हॉथ धोना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि 205 कोबरा बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सिरमौर कुल 10
कोबरा बटालियनों में से एक है और अपनी स्थापना के बाद से ही अपने अखंड समर्पण, प्रतिबद्धता को त्याग से कई उपलब्धियाँ हासिल की है जिसमें से 01 कीर्ति चक, 03 शौर्य चक और अनगिनत वीरता पदक शामिल है। अपनी स्थापना के बीते 14 वर्षों में इस बटालियन ने छः बार सर्वोत्तम कोबरा बटालियन का पुरस्कार जीता है जो सभी कोबरा बटालियनों में सर्वाधिक है और इसमें वर्ष 2022 के लिए सर्वोत्तम कोबरा बटालियन की ट्राफी भी शामिल है जो इस वर्ष मार्च के महीने में गृह मंत्री अमित शाह ने बटालियन के कमाण्डेंट कैलाश को प्रदान की थी। अपने सत्त परिश्रम से सफलता के नित्य नए प्रतिमान गढ़ती इस बटालियन के 15 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विगत एक सप्ताह से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जैसे वृक्षारोपण, अंतर कंपनी वॉलीबाल प्रतियोगिता, टेबल
टेनिस, रस्सा कस्सी, बैडमिण्टन, महिलाओं और बच्चों के लिए रंगोली, कूकिंग चित्रकला, फैन्सी ड्रेस इत्यादि आयोजित किए गए थे। इस अवसर पर मंगलवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या पर मुख्य अतिथि के तौर पर विमल कुमार बिष्ट, उप-महानिरीक्षक,सी०आर०पी०एफ० उपस्थित रहे। कैलाश कमाण्डेंट 205 कोबरा के साथ पवन कुमार,कमाण्डेंट – 203 कोबरा कुमार मयंक, कमाण्डेंट 159 बटालियन सीआरपीएफ, मनीष महाले द्वितीय कमान अधिकारी 205 कोबरा, दिव्य प्रकाश पांडे डिप्टी कमांडेंट,चिकित्सा अधिकारी डॉ रिशु कुमार अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस क्रम में बटालियन के कार्मिकों द्वारा अनेकों मोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें
देशभक्ति गीत, भॉगडा, नृत्य प्रस्तुति इत्यादि शामिल थे। कार्यक्रम के समापन पर कमाण्डेंट कैलाश
ने सभी जवानों और अधिकारियों को उनके समर्पण और अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद देते हुए
बटालियन के द्वारा भविष्य में नित नए कोर्तिमान बनाने हेतु सभी को कृत संकल्पित होकर प्रयास
करते रहने का संदेश दिया।

You may have missed