मुहर्रम एवं मजहबी पर्व पर हिंदुओं के मठ मंदिर पर हमला-बर्दाश्त नहीं करेंगे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद

8653b120-7453-46f9-9d4d-7fc973e6713f

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर —–जिले में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल द्वारा मोहर्रम व मजहबी जुलूसओं के माध्यम से हिंदुओं पर हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे। विहिप बजरंगदल
आज दिनांक 2 अगस्त 2023 विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक राम जानकी मठ पर विभाग मंत्री अशोक उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई
आज के बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों में मोहर्रम और मजहबी जुलूस के माध्यम से हिंदुओं पर जो हमले हुए हैं उसके विरोध में एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अशोक उपाध्याय ने कहां की मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज के 1 वर्ग द्वारा देशभर में की गई हिंसा की निंदा करते हुए कहा है कि हिंसक वृत्ति संपूर्ण सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है। कहीं पर कावड़ियों पर हमले किए गए तो कहीं पर मंदिर के ऊपर मोहर्रम का झंडा लगाने से रोकने पर हमले किए गए। दिल्ली की नांगलोई में तो केवल पुलिस पर ही नहीं वहां से निकल रहे बस कार स्कूटर मोटरसाइकिल पर हमले किए गए तथा हिंदुओं को लाठियों और पत्थरों से पीटा गया। इसके कारण वहां वाहनों का तो नुकसान हुआ ही अनेकों हिंदू वह पुलिस वाले भी घायल हो गए। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इस अमानवीय हिंसा की कठोरतम शब्दों में निंदा करती है।
मेवात में तीर्थ यात्रियों पर मुसलमानों द्वारा हुए हमलो पर चिंता जताते हुए (जिला अध्यक्ष या जिला मंत्री का नाम) ने कहा कि ऐसी घटना पर यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो जिहादी तत्वों का मनोबल बढ़ सकता है जो राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करेगा।
बिहार के दरभंगा भभुआ भागलपुर नवगछिया सहित कई जिलों में मोहर्रम जुलूस के दौरान हुए मंदिरों पर हमले तथा हिंदुओं पर किए गए हमलों का कठोर शब्दों में निंदा करते हैं तथा सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे अराजक तथा उन्मादी तत्वों के विरुद्ध अभिलंब और कठोर कार्यवाही की जाए।
चाहे ईद हो या मोहर्रम हो या रमजान हो चाहे मुसलमानों का त्यौहार हो या हिंदुओं का त्यौहार हो इस प्रकार की हिंदू विरोधी आक्रामकता पिछले कई वर्षों से तेजी से बढ़ रही है।
ऐसी घटना समाज के सभी वर्गों के लिए घातक है। सबको मिलकर इस मानसिकता को रोकना चाहिए
आज की बैठक में विहिप के जिला सह मंत्री प्रकाश मिश्र मधुकर विशेष संपर्क प्रमुख मधुरेंद्र कुमार जिला धर्माचार्य पंडित वेद प्रकाश शास्त्री मंदिर अर्चक प्रमुख संत किशोर दास बजरंग दल जिला संयोजक सुधीर सिंह बजरंग दल जिला सहसंयोजक राहुल गुप्ता सहसंयोजक सूरज पटेल सुरक्षा प्रमुख प्रीतेश कुमार के अलावे उज्जवल कुमार दिनेश राय शिवम कुमार प्रेम कुमार समाजसेवी राकेश कुमार तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l