स्थानीय स्तर पर बढ़ाई जाएगी डीलरों की संख्या- लेसी सिंह
दिवाकर तिवारी ।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने जिले के आला अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक, कई दिशा निर्देश जारी
रोहतास। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिहार सरकार लेसी सिंह ने बुधवार को सासाराम आगमन के पश्चात परिसदन भवन में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने किया। बैठक में मंत्री महोदया ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं और बातों को सुना और उनके शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समाज के हर तबके और वर्ग के विकास और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री होने के नाते मैं अपनी जिम्मेवारी समझती हूं कि सब का राशन कार्ड बने सबको अनाज मिले और सब को भोजन मिले। इस क्रम में उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर डीलरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और राशन कार्ड और अनाज वितरण में अनियमितता को समाप्त करने के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के कार्य में तेजी लाई जाएगी। पत्रकारों के अन्य सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विगत दिनों बैंगलोर में हुई बैठक मजबूत विपक्ष निर्मित करने का एक सफल प्रयास है और 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने में मील का पत्थर साबित होगा। एक अन्य सवाल सवाल का जवाब देते हुए लेसी सिंह ने कहा कि इंडिया नाम से माननीय मुख्यमंत्री को कोई परेशानी नहीं है इसके सदस्यों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है जो आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देकर सत्ता से हटाएगी। बता दें कि इससे पूर्व मंत्री लेसी सिंह ने जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में जिले के आला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जहां उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए। मौके पर पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, अनिल सिंह, बद्री भगत, शोभा चंद्रवंशी, बिंदा चंद्रवंशी, रिंकू सिंह, वंश नारायण सिंह, अलख निरंजन, नेहा नटराज, सिकंजय सिंह, असलम अंसारी, सीमा सिंह, मुन्ना पटेल, भाई जितेंद्र, संतोष शुक्ला, धनंजय पटेल, आशुतोष सिंह, हिरदया कुशवाहा, अभिषेक पटेल, दीपक शर्मा, डब्लू मिश्रा, मीनू सिंह, कमरुद्दीन फारुकी, संजय पटेल, विनोद पांडे, अरुण राम, वीरेंद्र कुशवाहा, अरुणा देवी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।