मिड डे मील का चावल बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आये अधिकारी

दिवाकर तिवारी ।
प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज, निलंबन की प्रक्रिया जारी ।

रोहतास। जिले के काराकाट प्रखंड अंतर्गत चिकसिल मध्य विद्यालय के एमडीएम चावल स्कूटी पर लादकर ले जाते वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आये शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वायरल वीडियो का जांच किया और प्रथम दृष्टया वायरल वीडियो को सत्य पाते हुए प्रधानाध्यापक मुनीर आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। वहीं उनके विरुद्ध निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के के पाठक की तैनाती के बाद पूरा महकमा विद्यालयों की व्यवस्था सुधार में जुटा है। बहुत कम दिनों में हीं शिक्षा में काफी बदलाव दिखने लगा है। लेकिन चिकसिल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर दिन में हीं मिड डे मील का चावल बेचने का वीडियो वायरल हो गया। जिसमें दिख रहा है कि स्कूल परिसर के अंदर से बाहर के तरफ कोई व्यक्ति स्कूटी पर रखकर चावल की बोरीयां ले जा रहा है। बताया गया कि चावल देने वाले प्रधानाध्यापक और खरीदने वाला मिड डे मील का ही वेंडर है।
एमडीएम जाखिर खान ने बताया कि मामले की जांच कर करवाई हो रही है। जिला से आए अधिकारियों ने इसकी जांच किया है, और प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। काराकाट के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो कलीम ने बताया कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। डीपीओ स्थापना अमरेंद्र कुमार गोंड़ ने बताया कि संबंधित प्रधानाध्यापक के निलंबन की प्रक्रिया की जा रही है। ग्रामीणों से बातचीत में सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि केवल निलंबन से काम चलने वाला नहीं है। बच्चों के राशन को गमन करने वाले को अविलंब बर्खास्त किया जाए एवं उसको जेल के शिकंजे में डाला जाए। मध्य विद्यालय के सचिव ने कहा कि सैकड़ों बार प्रधानाध्यापक को चेताया गया उसके बावजूद भी प्रधानाध्यापक गमन करने से बाज नहीं आए इनका एक मात्र सजा बर्खास्त तथा जेल है।