नगर थाना अंतर्गत चोर ने चुराई घर का पैसा और गहना

5f1111a1-0e99-4107-ad66-b2dcc0800a48

गजेंद्र कुमार सिंह ।

नगर थाना के बिशुनपुर किशुनदेव की घटना.

शिवहर—– जिले के नगर थाना क्षेत्र के सरसौला खुर्द पंचायत के बिशूनपुर किशूनदेव वार्ड नंबर 02 निवासी सोनेलाल ठाकुर के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की है। अज्ञात चोरों ने घर का रुपया और गहना चुराकर फरार हो गया है।
अज्ञात चोरों ने घर के पीछे वाले बसवारी में पेटी बक्सा का ताला तोड़कर रुपया गहना चुरा कर ले गया है।

वही शिवहर पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की है वही नगर थाना अध्यक्ष समर्थ कुमार पुष्टि करते हुए बताया है अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज प्राथमिकी हुई है।