साइबर ठगी के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, फ्रिज, कूलर सहित दो मोबाइल बरामद
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिले के काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरारी बाजार स्थित दुकान से विगत जून माह में साइबर ठगी कर सामग्री खरीदने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए रोहतास पुलिस कप्तान विनीत कुमार ने बताया की गिरफ्तार अपराधी बघैला थाना क्षेत्र के चनकी निवासी निरंजन सिंह का पुत्र पवन कुमार और दूसरा नोखा थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी अभय चौधरी का पुत्र राहुल कुमार है। जिनके पास से साइबर फ्रॉड के एक फ्रिज, एक कूलर, दो पंखा एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने संबंधित कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। जानकारी के अनुसार विगत जून माह में गोरारी स्थित मुकेश कुमार की दुकान से दोनों आरोपियों ने ₹48 हजार की सामग्री क्रय कर पेटीएम द्वारा भुगतान दिखा साइबर ठगी कर लिया था। जिसके पश्चात पीड़ित द्वारा स्थानीय थाना में लिखित एफ आई आर दर्ज कराई गई थी तथा इसके उपरांत हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए काफी मशक्कत की। एसपी रोहतास के अनुसार कांड में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर साइबर थाना के सहयोग से उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के उपरांत जेल भेज दिया गया।