नहर का पानी के खेतों तक पहुंचाने के लिए मौर्य शक्ति ने कार्यपालक अभियंता को दिया ज्ञापन
चंद्रमोहन चौधरी ।
किसानों के धान के रोपनी तेजी से चल रहा है, लेकिन उनके खेतों के पास बसे गुजरने वाले नहर से पानी नदारद है। ऐसे में धान का बिचड़ा सूख रहा है। बिक्रमगंज केसठ-1 नहर के तेंदूनी, पड़रियाॅं, योगीवीर, वसगीतिया, जमोढी़, अलीगंज, इमिरिता, चवरिया, कवई के गांव में आज कई वर्षो से नहर में पानी नहीं पहुंच रहा है। कार्यपालक अभियंता, सोन नहर प्रमंडल (बिक्रमगंज) से मिलकर मांग पत्र दिया एंव जल्द से जल्द नहर के पानी किसानों के खेत में पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करने की मांग की मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने कहा कि बिहार कृषि प्रधान राज्य है, लेकिन सुशासन बाबू को किसानों पर ध्यान नहीं है। अभी धान की रोपाई शुरू है, ऐसी परिस्थिति में अगर किसानों के खेत तक पानी ही ना पहुंचे तो किसान कैसे खेती कर सकते हैं। ऐसे परिस्थिति में सुशासन बाबू को कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है, ताकि किसानों को सहूलियत मिल सके। अगर समय पर किसानों को बीज ही नहीं मिलेगा, खाद ही नहीं मिलेगा, पानी ही नहीं मिलेगा तो किसान तो लाचार है ही बेबस और मजबूर भी हो जाएंगे। किसानों की समस्याओं को समझने की जरूरत है। स्थानीय प्रतिनिधि को भी किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं रहता है। चुनाव के समय लंबे-लंबे वादे लेकिन चुनाव जीतने के बाद फिर उन्हीं किसानों को यह लोग भूल जाते हैं। किसानों को अपने अधिकार के प्रति सजग रहने की जरूरत है। ज्ञापन देने वालों में मौर्य शक्ति बिक्रमगंज के संरक्षक चंद्रप्रकाश सिंह कुशवाहा, पुलिस सिंह, अजीत कुशवाहा, मनोज कुशवाहा एवं जितेन्द्र शर्मा थे।