मजदूरी न देने की शिक़ायत लेकर थाना पहुंचे पलामु के दर्जनों मजदूर
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिले के बघैला थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह गांव में धान रोपनी के लिए आए दर्जनों मजदूरों ने शुक्रवार को थाना पहुंच कर मजदूरी नहीं देने की शिक़ायत की है। झारखण्ड राज्य के पलामू जिला स्थित नवा थाना क्षेत्र के छतरपुर से नवाडीह गांव में आए मजदूर ने बताया कि उक्त गांव के कई किसान मिलकर हमारे गांव के 50 लोगो को अपने गांव धान रोपने के लिए आज से 15 दिन पहले लेकर आए थे। सभी किसानों ने हम सब का मजदुरी दे दिया। लेकिन वहीं के विश्वनाथ पासवान जो डीलर भी है वे 11 दिनों का मजदुरी नहीं दे रहे हैं। साथ हीं वापसी के लिए पिकअप का चार हजार पाच सौ रुपए भाड़ा भी नहीं दे रहे तथा मांगने पर मारने की धमकी दे रहे हैं। इस सम्बन्ध में बघैला थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा कि उक्त डिलर विश्वनाथ पासवान को थाने पर बुलाया गया है। हर हाल में बाहरी मजदूरों को मजदूरी दिलाई जाएगी।