सभी विभागों के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जल जीवन हरियाली अभियान अच्छी तरह से करे – प्रभारी मंत्री

धीरज ।

गया।जल जीवन हरियाली अभियान के तहत प्रभारी मंत्री, गया मो० इसराईल मंसूरी की अध्यक्षता में ज़िला परामर्श दातृ समिति की बैठक समाहरणालय सभगार में आयोजित की गई है।जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री जी द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना गया जिला के लिए एक वरदान है, क्योंकि गया जिला दक्षिण बिहार में पड़ता है यहां कम वर्षा होना सुखाड़ की स्थिति रहना हमेशा लगा रहता है। और साथ ही साथ गया जिला पूरे पहाड़ियों से घिरा हुआ जिला है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत गया जिले में काफी कार्य किए गए हैं ताकि किसानों को सिंचाई हेतु पानी मिले जिले का भूगर्भ जल स्तर बरकरार रहे। जिला पदाधिकारी ने जल जीवन हरियाली के विभिन्न अवयवों का बिंदुवार स्थिति की जानकारी प्रभारी मंत्री को दी गई है।सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में बताया कि वर्ष 2019 से 2023 तक राजस्व विभाग द्वारा 1563 जल संरचनाओं में हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण वाद चलाकर हटाया गया है। वर्तमान समय में थी अतिक्रमण की सूचना जहां से प्राप्त हो रही है उसे युद्ध स्तर पर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं के तहत तालाब के जीर्णोद्धार के समीक्षा के दौरान लघु जल संसाधन विभाग द्वारा अब तक 57 तालाब का जीर्णोद्धार कार्य करवा लिया है तथा इस वर्ष 2023 -24 में 51 तालाबों का डीपीआर तैयार कर विभाग को समर्पित किया है।
इसी प्रकार ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा द्वारा कुल 604 तालाबों का जीर्णोद्धार किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 153 तालाबों का जीर्णोद्धार कराने की योजना है।इसमें 67 तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण भी कर लिया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत गया नगर निगम द्वारा घुघडी ताड तालाब, सरयू तालाब, बतेस्वर तालाब, गडालोल तालाब एवं सूर्यपोकर तालाब के जरमार हेतु एस्टीमेट तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति हेतु विभाग को भेजा गया है।सार्वजनिक आहर, पइन के जीर्णोद्धार के समीक्षा के दौरान लघु जल संसाधन विभाग द्वारा अब तक 28 योजनाओं का जीर्णोद्धार किया गया है तथा 33 योजनाओं का जीर्णोद्धार का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है जिसमें 23 आहर पर कार्य चल रहा है। उसी प्रकार मनरेगा द्वारा अबतक 3580 आहार का जीर्णोद्धार पूर्ण कर लिया है। वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 674 आहार का जीर्णोद्धार कराने की योजना है जिसमें 259 योजना का जीर्णोद्धार पूर्ण भी कर लिया गया है। मनरेगा द्वारा 2555 पइन का जीर्णोद्धार किया गया है। इस वर्ष 761 पइन के जीर्णोद्धार का योजना लिया गया, जिसमे 330 योजना का जीर्णोद्धार भी पूर्ण हो गया है।