प्लास्टिक बेस्ट प्रबंधन इकाई का हुआ शुभारम्भ
चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी। पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार के प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन इकाई का हुआ शुभारंभ उक्त कार्यक्रम की सुरुआत शेरघाटी प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार ,उप प्रमुख लालबहादुर शास्त्री और प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने संयुक्त रूप से फीताक़तकर किया है।उक्त जिसमें विभिन्न पंचायतों के समिति सदस्य, मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मी ,जीविका कार्यालय के सदस्य मौजूद थे।
यह प्लास्टिक प्रबंधन इकाई योजना लगभग 16 लाख रुपए की लागत राशि से बनाया गया है।जिसमे फटका मशीन, बेलिंग मशीन और श्रेडिंग मशीन कुल 3 प्रकार की मशीनें लगाई गई हैं।इसके माध्यम से प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण किया जा सकेगा। बीडियो ने बताया कि इसके बनने से चायतों में स्थित वेस्ट प्रोसेसिंग इकाई से प्लास्टिक वेस्ट अलग कर के यहां लाया जायेगा और इसका निस्तारण इन मशीनों के माध्यम से किया जाएगा।
यह इकाई शेरघाटी में प्लास्टिक के कचड़ों के निस्तारण में लाभदायक होगी।और इसे डिब्बा,आदि कई तरह के प्लास्टिक के चीज बनाये जायेगे।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी प्रखंडवासियों से प्रखंड को साफ सुथरा बनाए रखने और गिला एवं सुक कचड़ा को अलग अलग जमा करने की अपील भी किया है,ताकि उनका उठाव करने मे आसानी होऔर इस प्रोसेसिंग के माध्यम से इसी व्यवस्थित चीज बनाने में सहायता प्रदान किया जा सके।