कोचस पीएससी में टीवी मरीजों को बांटा गया पोषण युक्त आहार
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिले के कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे मंगलवार को प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों से आए टीबी मरीजों के लिए निक्षय पोषण मित्र योजना के तहत मरीजों को गोद लेकर पोषणयुक्त आहार उपलब्ध करायी गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कोचस प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तुषार कुमार ने की। टीबी मरीजों को निक्षय पोषण मित्र योजना के तहत कोचस प्रखंड के 9 समाजसेवियों एवम स्वास्थय केंद्र के अधिकारियों के द्वारा 9 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार (फ़ूड पैकेट) वितरित किया गया। इस निक्षय पोषण योजना के तहत रोगियों को गोद लेने वालों मे निक्षय मित्र पीएचसी प्रभारी डॉ तुषार कुमार मतुर रहमान ताज ,सोनू कुमार शर्मा, प्रमेंद्र कुमार , डॉक्टर कृष्ण प्रताप सिंह , डॉक्टर अखिलेश कुमार, दीपक , डॉक्टर राजेश्वर सिंह, रजनीकांत भूषण ,सिकेन्द्र सिंह ,ने एक-एक टीबी मरीजों को गोद लिया व मरीजों को गोद लेकर 1 माह के लिये आज फूड पैकेट प्रदान किया। शेष बचे माह तक भी उनके घर तक पोषक सामग्री देते रहेगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कोचस प्रखंड के सभी इलारजत टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए अन्य समाज सेवियों से भी निवेदन किया। और उन्होंने सिकेंद्र सिंह निक्षय मित्र का सराहना करते हुवे बताया कि ये रोहतास में कोचिंग चलाते हैं और नरवर के रहने वाले है। इन्होंने न्यूज के माध्यम से पढ़ा कि कोचस पीएचसी में पिछले महीने निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेकर फूड बास्केट दीया जा रहा है तभी उन्होंने सोनू कुमार शर्मा वरीय उपचार प्रवेक्षक से संपर्क स्थापित करके कार्यकर्म के बारे में जानकारी लिया एवम निक्षय मित्र बनकर फूड बास्केट इस महिने से देना शुरु किए l ये कार्यक्रम भारत सरकार एवं बिहार सरकार के निर्देश के तहत सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ आदि टीबी मरीजो को गोद लेकर 6 माह तक फूड पैकेट दे सकते है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी तुषार कुमार, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर मातिउर रहमान, वरीय उपचार प्रवेक्षक (टिबी) सोनू कुमार शर्मा, लिपीक मुकेश कुमार गुप्ता, ज्ञानेन्द्र कुमार, लेखापाल सुरेश कुमार, कमलेश कुमार, अमन कुमार, लैब टेक्नीशियन प्रभु कुमार एवं अन्य स्वास्थय कर्मियों ने भाग लिया।