जीबीएम कॉलेज में कला परिषद की ओर से हुआ ‘सावन महोत्सव’ का भव्य आयोजन
धीरज ।
गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में कॉलेज के कला परिषद की ओर से प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ के संरक्षण में ‘सावन महोत्सव’ का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का समन्वयन तथा संयोजन अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नगमा शादाब ने संयुक्त रूप से किया। ‘सावन महोत्सव’ के अंतर्गत मेंहदी तथा सावन सुंदरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। हरे-हरे आकर्षक परिधानों में सुसज्जित प्रतिभागी छात्राओं ने कॉलेज की प्राध्यापिकाओं तथा अपनी सहेलियों के हाथों पर मनभावन डिजाइनों की मेंहदी लगायी है। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयुषी कुमारी , द्वितीय स्थान पर विनीता कुमारी तथा तृतीय स्थान पर खुशी निधि रहीं हैं। सावन सुंदरी प्रतियोगिता में परिधानों की सुंदरता तथा कलात्मक प्रस्तुतीकरण के आधार पर वर्ष 2023 के लिए अल्का कुमारी को “मिस सावन”, स्वाति सिंह को “मिस हरियाली” तथा अमीषा भारती को “मिस मनभावन” की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
पुरस्कार वितरण सत्र का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ, प्रो अफ्शाँ सुरैया, डॉ नूतन कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ सहदेव बाउरी, डॉ प्यारे माँझी, डॉ रश्मि प्रियदर्शनी एवं अन्य मंचासीन प्रोफेसर्स द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा पावन शांति पाठ से हुआ है। प्रधानाचार्य ने सभी विजेता प्रतिभागियों को कॉलेज की ओर से हरी-हरी चूडियाँ पुरस्कारस्वरूप दीं गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से महाविद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। महाविद्यालय के कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता बढ़ती है और वे पठन-पाठन में भी रुचि लेने लगती हैं।इस कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ. रश्मि की कविता ‘सुनो सहेली सावन आया’ के सस्वर पाठ से पूरा कार्यक्रम स्थल सावनमय हो उठा। डॉ. रश्मि ने कहा कि सावन महोत्सव का मूल उद्देश्य छात्राओं को प्रकृति तथा भारतीय संस्कृति से जोड़ना है, उनके भीतर निहित कलात्मक प्रतिभाओं को निखारना है। कहा कि सावन महोत्सव प्राकृतिक सौंदर्य एवं हरियाली का उत्सव है। महिलाएं प्रकृति-संरक्षण तथा सौंदर्यीकरण में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। डॉ नगमा के अनुसार, महिलाओं को सभी कलाओं में निपुण होना चाहिए। छात्रा प्रतिज्ञा, शिल्पा, दीपिका शर्मा, नैना, वंशिका, अंजली, पूजा, नीतू एवं आँचल आदि ने भी सावन पर एक से बढ़कर एक पंक्तियाँ पढ़ीं है।
निर्णायक मंडल में डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा राय तथा डॉ रुखसाना परवीन थीं। कार्यक्रम में डॉ अनामिका कुमारी, डॉ पूजा, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ अमृता घोष, डॉ प्रियंका कुमारी, कृति सिंह आनंद, प्रीति शेखर, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ बनीता कुमारी, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सुरबाला कृष्णा एवं सौ से अधिक छात्राओं की उपस्थिति रही है।इस महोत्सव के दरम्यान छात्राओं में काफी जोश और उमंग देखा गया है। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ ने डॉ. रश्मि, डॉ. नगमा के साथ कला परिषद और कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों को सावन महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कार्यक्रम में छात्राओं की शानदार उपस्थिति और प्रतिभागिता पर हार्दिक खुशी जतायी।