सीयूएसबी जी-20 कनेक्ट कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
धीरज ।
गया।दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स ओआईएने अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के सहयोग से जी-20 की भारत की अध्यक्षता पर जश्न मनाते हुए विशेष प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है| जन सम्पर्क पदाधिकारी पीआरओ ने बताया कि सीयूएसबी जी-20 कनेक्ट कार्यक्रम के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता का विषय “गुरु रवीन्द्र नाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंद: आधुनिक भारत में उनका योगदान” था । सीयूएसबी के ओआईए के अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश कुमार, ऐतिहासिक अध्ययन एवं पुरातत्व विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुधांशु झा तथा अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सरोज कुमार ने निबंध प्रतियोगिता का संचालन किया है।
प्रतियोगिता में शामिल छात्रों को अपनी बौद्धिक उत्कृष्टता, आलोचनात्मक सोच, लेखन कौशल और सबसे बढ़कर महान भारतीय व्यक्तित्वों: गुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंद के बारे में अपने ज्ञान को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया है। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के कई उत्साही प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और देश के दो प्रतिष्ठित हस्तियों के बारे अपने विचार साझा किए बताया कि कैसे उनकी सोच ने आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आयोजकों ने कहा कि इस तरह की पहल सर्वांगीण व्यक्तियों को आकार देने में एक आवश्यक आधारशिला के रूप में काम करती है जो न केवल अकादमिक रूप से उत्कृष्ट होते हैं बल्कि सांस्कृतिक जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी की गहरी भावना भी रखते हैं। निबंध प्रतियोगिता का परिणाम प्रतिभागी छात्रों के निबंधों के मूल्यांकन के बाद घोषित किया जाएगा और सीयूएसबी जी-20 कनेक्ट कार्यक्रम के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा |