जीवन को सफल कैसे बनाएं विषय पर किया गया सेमिनार का आयोजन

चंद्रमोहन चौधरी ।

विद्यार्थियों के सपनों को नई उड़ान देने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सभागार में “जीवन को सफल कैसे बनाएं” इस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश के राधेश्याम ने बतौर मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। विदित हो कि राधेश्याम नेत्रहीन होते हुए भी उनचालीस बार माता वैष्णो देवी मंदिर की चढ़ाई चढ़ चुके हैं। विद्यार्थियों के अंदर संघर्ष के प्रति जिजीविषा व जीवटता की प्रेरणा देने के उद्देश्य से विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें विद्यालय प्रांगण में आमंत्रित किया। राधेश्याम ने बताया कि बाहर की रौशनी से जीवन में फर्क नहीं पड़ता बल्कि अंदर की रौशनी से जीवन में सफलता आती है। इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्रा कुमारी सोनाली सिंह जो वर्तमान में आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीटेक की तृतीय वर्ष की छात्रा है, जिनको प्रशस्ति पत्र एवं द डिवाइन श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। उसके माता पिता को भी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। सोनाली ने बताया कि विद्यार्थियों को अपने मन को भटकाना नहीं चाहिए। मन को एकाग्र रखें एवं जिस फील्ड में आपकी रुचि हो उसमें पूरी ताकत और समर्पण से लग जाएं तो सफलता आपके कदम चूमेगी।विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सोनाली के सफल एवं सुखमय भविष्य की कामना करते हुए अपने संबोधन में संस्कार सम्पन्न होने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार ही व्यक्ति को महान बनाता है। माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान आपके जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है।कार्यक्रम के अंतर्गत सभागार में उपस्थित विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने अपने मन में उठ रहे विभिन्न प्रश्नों को पूछा एवं उनके उत्तर जानकर अपनी जिज्ञासा पूरी की । इस अवसर पर आईआईटीयन अमितेश्वर आनंद, कुमारी अर्चना सिंह, कमलेश कुमार तथा अभिषेक कुमार सिंह की गरिमामई उपस्थिति रही।