विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन का सहयोग करें- डीएम

दिवाकर तिवारी ।

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक में कई दिशा निर्देश जारी

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस दौरान डीएम ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ आगामी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी त्योंहारों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिस रूट से जुलूस निकलना है उस रूट का भौतिक सत्यापन सभी थानाध्यक्ष द्वारा अनिवार्य रूप से कराएं तथा जिले के सभी थानों में अनिवार्य रूप से शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सिविल सोसाइटी एवं धार्मिक जन प्रतिनिधियों के साथ भी बीडीओ एवं थानाध्यक्ष बैठक कर संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। इसके अलावा जबरन चंदा वसूली कहीं न हो यह भी सुनिश्चित कर लें। आम लोगों से भी अपील करते हुए डीएम ने कहा कि जिलेवासी आपसी सौहार्द के साथ अपना पर्व मनाएं तथा विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन का भरपूर सहयोग करें। वहीं आगामी पर्व त्योहार के मौके पर डीएम ने डीजे बनाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी क्षेत्र में अगर डीजे बजाने की सूचना प्राप्त होती है तो डीजे को जप्त कर लिया जाएगा तथा संचालक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्योंहारों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं तथा बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। आगामी पर्व त्योहारों को देखते हुए जिले में लगातार वाहन जांच अभियान चलाए जाएंगे तथा कोई भी कार्यक्रम बिना प्रशासन की अनुमति के संपन्न नहीं होगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के लिए धारा 107 का प्रस्ताव अविलंब भेज दें तथा पूर्व की घटनाओं से प्रेरणा लेकर आगे की कार्रवाई करें। साथ ही बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ आपस में समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करेंगे। मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार, एसडीएम बिक्रमगंज सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष इत्यादि के साथ साथ शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।