माँ कमला चंद्रिका जी टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में परिचय समारोह सह वर्ग शुभारंभ का हुआ आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
गया( मगध बिहार )- माँ कमला चन्द्रिका जी टीचर्स ट्रेनिंग कालेज, नौरू, जहानाबाद में बीएड सत्र 2023- 2025 का परिचय समारोह सह वर्ग शुभारंभ का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के संस्थापक सचिव प्रो० डॉ० संजय कुमार ने कहा कि
शिक्षक ही समाज को नई दिशा दिखाता है। यदि एक इंजीनियर प्रशिक्षित नहीं होगा, तो कुछ बिल्डिंग गिरेंगे, यदि एक डॉक्टर प्रशिक्षित नहीं हो, तो कुछ लोगों की जान जाएगी, लेकिन यदि एक शिक्षक सही प्रशिक्षित नहीं होगा, तो देश को कितना नुकसान होगा, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसीलिए सभी प्रशिक्षु लगन और मेहनत से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। समारोह का आरंभ परंपरागत ढंग से किया गया।प्राचार्य श्री जयकांत कुमार ने महाविद्यालय की नियमावली को बताते हुए छात्रों को नियमित ढंग से सत्र भर क्रियाकलाप को पालन करने का निर्देश दिया। माँ कमला चन्द्रिका जी विद्यापीठ के प्राचार्य प्रो० गुलाम असदक द्वारा भी सत्रारम्भ के अवसर पर छात्र- छात्राओं को संबोधित किया गया प्रो० प्रविन्द कुमार, प्रो० निभा कुमारी, प्रो० सुजीत कुमार पाठक, निभा कुमारी, गीतू गौतम, उमेश कुमार, चंदन कुमार, मनोज कुमार, ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। कई प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा भी समारोह को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे।