टीम पथ प्रदर्शक ने रक्तदान कर मनाया रक्तसेवक बमेंद्र का जन्मदिन
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (मगध बिहार )- टीम पथ प्रदर्शक ने रक्तदान कर रक्त सेवक बमेद्र का जन्मदिन मनाया. ऐसे तो खुशियां मनाने और बांटने के कई तरीके हैं ,जिनमें एक है रक्तदान.रक्तदान करने से न सिर्फ हमें खुशी मिलती है ,बल्कि किसी को जीवनदान मिलता है .औरंगाबाद के रक्तदान के प्रति समर्पित समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह हर खास अवसर को रक्तदान से जोड़ कर एक परंपरा बनाने के सार्थक प्रयास में निरंतर लगे हुए हैं.रक्तदान को परंपरा बनाने की कड़ी में रक्तसेवक बमेंद्र कुमार सिंह के जन्मदिन पर बुधवार को टीम पथ प्रदर्शक द्वारा हरिहरगंज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सदस्यों ने बमेंद्र के जन्मदिन पर उपहार स्वरूप रक्तदान किया.
टीम पथ प्रदर्शक के नियमित रक्तदाता मृत्युंजय विश्वकर्मा एवं शशि कुमार के प्रयास से आदर्श क्लिनिक हरिहरगंज में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. टीम पथ प्रदर्शक एवम नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल,जमुहार के ब्लड बैंक टीम द्वारा केक कटवा कर एवं नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पीआरओ भूपेंद्र सिंह,आदर्श क्लिनिक के डॉक्टर अनुज कुमार ,पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह,समाजसेवी मृत्युंजय विश्वकर्मा एवं शशि कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया.बमेंद्र ने कहा कि मेरे जन्मदिन पर मिला रक्त का उपहार किसी जरूरतमंद की जान बचाएगा.इससे कीमती और अनमोल उपहार और कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मेरा सदैव प्रयास रहा है खास अवसरों पर रक्तदान को एक परंपरा बनाने की और मेरा प्रयास सार्थक हो रहा है.मुझे बहुत खुशी होती है जब लोग किसी खास अवसर पर रक्तदान कर खुशियां मनाते हैं,क्योंकि रक्त की आवश्यकता को हम और आप ही पूरा कर सकते हैं रक्तदान कर.जिसका न तो उत्पादन किया जा सकता है और जिसे न ही किसी प्रयोगशाला में बनाया जा सकता है,वो है रक्त।जरूरतमंद के लिए रक्त का एक मात्र स्रोत है मानव शरीर.रक्त की सबसे ज्यादा आवश्यकता दुर्घटनाग्रस्त लोगों को,गर्भवती महिलाओं को,एनीमिया मरीजों को होती है.थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों का तो आहार ही रक्त है जिन्हे हर माह एक से दो यूनिट की आवश्यकता होती है.
शिविर में भोला गुप्ता, जय प्रकाश,अविनाश कुमार मालाकार,मदन चंद गुप्ता,राहुल कुमार,अभिषेक सज्जन,अजय स्वर्णकार,मनीष कुमार जायसवाल, ललन कुमार,साकेत कुमार,दीपक कुमार गुप्ता,आदित्य कुमार,संदीप कुमार सिंह,कुलदीप कुमार,आकाश कुमार तिवारी,राजेश कुमार,राम स्वरूप कुमार,दिनेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, करन कुमार ,दीपक कुमार, मो कलीम अंसारी कुल बाइस युवाओं ने रक्तदान किया.इस अवसर पर एनएमसीएच जमुहार ब्लड बैंक की टीम,पथ प्रदर्शक के मृत्युंजय विश्वकर्मा,शशि कुमार, विवेक कुमार मिश्रा सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे.