बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा हुआ दर्ज

83af1128-f156-486b-8311-ef1b00557b0c

चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी।विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए बाईपास कर बिजली के उपयोग मामले में थाना क्षेत्र के अमर सिंह बाग के रहने वाले हैं नीलम देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए ₹30935 का जुर्माना लगाया है इधर जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बिजली चोरी कर जलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर फाइंड भी लगाया गया है वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed