सर्पदंश से अधेड़ व्यक्ति की मौत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

6e7b30d7-8e82-4046-ae2b-c7aa242250c6

चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी।प्रखंड के समदा टोला रानीचक गांव में सर्पदंश से मंगलवार की रात एक अधेड़ किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान महेश यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार किसान शाम में अपने खेत के तरफ टहलने निकले थे. टहल कर लौटते समय घर के पास जहरीला करैत सांप ने डस लिया. जिसके बाद गांव में हल्ला शुरू हो गया लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने सांप को मार दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सर्प दंश का शिकार व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
लोग उसे अस्पताल लाने की तैयारी कर ही रहे थे लेकिन उनकी मौत हो गई.उक्त घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल अस्पताल के लिए भेज दिया उक्त घटना के बाद घर तथा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मौत की घटना के बाद परिजनों एवं बच्चों की रो रो कर बुरा हाल है. वहीं लोगों में चर्चा का विषय हो गया, कि कुछ देर पहले अधेड़ ठीक-ठाक था, तथा अपने खेत की ओर से लौट रहा था. देखते ही देखते उसकी मौत हो गई.

You may have missed