इंडिया गठबंधन, एन डी ए गठबंधन को उखाड़ फेंकेगी _ कांग्रेस
मनोज कुमार ।
विपक्षी दलों की बेंगलुरु में आयोजित बैठक में शामिल 26 दलों के नेताओ ने गठबंधन का नाम INDIA ( Indian National Democratic Inclusive Alliance ) का एलान करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में चट्टानी एकता बना कर एन डी ए गठबंधन को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू,पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, शिव कुमार चौरसिया, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, मो अजहरुद्दीन,असरफ इमाम, डा हमीद हुसैन, जमीर शहीदी, सुरेंद्र मांझी, आदि ने कहा की बेंगलुरु में हुए विपक्षी दलों की महा जुटान में आइडिया ऑफ इंडिया, संविधान, धर्मनिरपेक्षता, और लोकतंत्र को सशक्त रखने आदि बिंदुओं पर खुल कर चर्चा हुई , जिसे लक्ष्य बना कर अगामी चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करना है।
नेताओ ने कहा की आज एकजुट हुए 26 दलों की अपनी, अपनी ताकत एवम् 11 राज्यो, केंद्र शासित प्रदेशों में जिनकी सरकार भी है , राज्य स्तर पर कुछ दलों में मतभेद है, लेकिन ये मतभेद इतने बड़े नही की हम उसे किनारे रख कर आगे ना बढ़ सके। आज देश में बढ़ती हुई कमरतोड़ मंहगाई, चरम पर पहुंची बेरोजगारी की मार आम आवाम झेल रही है , दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव हो रही है, संवैधानिक संस्थानों को सरकार आने हाथ की कठपुतली बनाए हुए है।
नेताओ ने कहा विपक्षी दलों की एकजुटता से डरी और घबराई भाजपा भष्टचार वाशिंग मशीन चला कर ऐन, केन प्रकार जिला स्तर तक की पार्टियों को मिला कर 38 दलों का बनावटी गठबंधन बना कर, देखा देखी बैठक आयोजित कर जुमलेबाजी कर रही है ।
नेताओ ने कहा की अब अगामी तीसरी बैठक महाराष्ट्र मुंबई में होगी ।