गया :दिनदहाड़े गांधी मैदान के समीप 3.5 लाख की छिनताई

ffb728b6-a571-4d51-bd5b-6b8b26c85eb9

मनोज कुमार ।

गया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के समीप Axis bank से पैसा निकाल कर लौट रहे डुमरिया राम कुमार वर्मा से पल्सर सवार अपराधियों ने बैक के सामने से ही 3.5 लाख की छिनताई घटना का फुटेज CCTV मे हुआ कैद मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस CCTV फुटेज जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही है छापेमारी।

You may have missed