ओवर लोडेड गिट्टी लदा हुआ हाइवा समेत चालक गिरफ्तार

82ca8d10-b2ae-42be-b6da-d255778f53d1

चंदन कुमार मिश्रा।
शेरघाटी। पुलिस ने नेशनल हाइवे दो से मंगलवार को ओवरलोडेड गिट्टी लदा हुआ एक हाईवा जप्त किया है. थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि गिट्टी लदा हाईवा को जीटी रोड के पास से जप्त किया गया है उन्होंने बताया कि हाईवा पर क्षमता से अधिक पत्थर गिट्टी लोड था. इसको लेकर खनन विभाग को जानकारी दी गई।वही चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए करवाई किया जा रहा है।
वही इसकी सूचना खनन विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया है और खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed