जिले के संवाद कक्ष में दिशा की समीक्षात्मक बैठक हुई ,जिसमें जिले में सभी समस्याओं पर चर्चा की गई सांसद रमा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा ) की समीक्षात्मक बैठक

गजेंद्र कुमार सिंह,

शिवहर जिले में सांसद रमा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ( दिशा ) की समीक्षात्मक बैठक समाहरणलय के संवाद कक्ष में आयोजित की गयी।बैठक का प्रारंभ सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा सांसद महोदया को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात माननीया अध्यक्ष महोदया द्वारा पूर्व के बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन के साथ योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

दिशा की समीक्षा के क्रम में सांसद महोदया द्वारा इंजिनीयरिंग विभाग के ग्रामीण कार्य प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, एनएच 227, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,विद्युत आपूर्ति प्रमंडल,शिवहर के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गयी एवं सख़्त निदेश देते हुए कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण करते हुए निर्माण योजनाओं को पूर्ण करने में तेजी लायें। माननीया सांसद – सह – अध्यक्ष महोदया द्वारा कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल,शिवहर को निदेश दिया गया कि अपूर्ण कार्यों में तेज़ी लाते हुए कार्यों को गुणवतापूर्वक ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यों में शिकायतों को लेकर माननिया अध्यक्ष महोदया द्वारा खेद प्रकट किया गया एवं कड़ी फटकार लगायी गयी।साथ ही शिवहर जिला में स्थायी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल शिवहर के पदस्थापन हेतु अग्रतर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया।माननीया सांसद महोदया द्वारा अन्य विभागों यथा समेकित बाल विकास योजनाओं की,पंचायती रज विभाग,स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभागों, मध्याहन भोजन, स्वच्छता,कृषि,उद्योग,आपूर्ति, आवास योजना, मनरेगा इत्यादि विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति,अनुपालन की समीक्षा की गयी।समीक्षा के क्रम मे सभी सम्बन्धित विभागों को अपने अपने विभाग अंतर्गत विकासात्मक कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बैठक के अंत में अपर समाहर्ता,शिवहर द्वारा माननीय सांसद महोदया सहित सभी जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा माननीया सांसद महोदया द्वारा उठाये गये बिंदुओं के अक्षरशः अनुपालन हेतु आश्वास्त किया गया ।
आज के आहूत बैठक में माननीय सदस्य विधान परिषद रेखा कुमारी, माननीय विघायक बेलसंड संजय कुमार गुप्ता,पुलिस अधीक्षक शिवहर अनंत कुमार राय, उप विकास आयुक्त शिवहर अतुल कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता कृष्णमोहन सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह,सभी विभाग के पदाधिकारी,सभी प्रखंड प्रमुख,पंचायत मुखिया एवं अन्य उपस्थित रहे।