पितृपक्ष मेला 2023 कि तैयारी शुरू,तीर्थयात्री को नही हो कठिनाई – जिला प्रशासन l
धीरज गुप्ता,
गया । पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर अभी से ही तैयारियां जोर-शोर से संबंधित विभागों द्वारा प्रारंभ कर ली गई है। पितृपक्ष मेला अवधि में देश विदेश से आए सिर्फ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना करना ना पड़े हैं।इसी को ध्यान रखते हुए आज अनुमंडल पदाधिकारी सदर राजेश कुमार द्वारा विष्णुपद देवघाट का निरीक्षण किया गया है। देवघाट पर घूम रहे आवारा पशु को काऊ कैचर मशीन के माध्यम से पकड़ते हुए गौशाला में भेजा गया है इसके साथ ही आस आप के सभी पशु मालिक को निर्देश दिया गया कि अपने पशु को यत्र तत्र नदी या घाट पर ना छोड़े। जिससे आम जनों को कोई परेशानी हो। प्रायः देखा गया है कि अपने पशु को नदी घाट पर छोड़ देने के कारण तीर्थ यात्रियों को चोटिल करने की शिकायतें प्राप्त होती है। इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा जीबी रोड, रामना रोड केपी रोड में अभियान चलाकर अतिक्रमण वाद को हटाया गया है।