नवजात शिशुओं को देखभाल के लिए महिला स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया ट्रेनिंग।

ff4e1c2d-a611-4904-bbce-b2c09dc1c212

चंदन कुमार मिश्रा ,

शेरघाटी।गर्भवती माता एवं नवजात शिशुओं के टीकाकरण को लेकर शनिवार को अनुमंडल अस्पताल परिसर में महिला स्वास्थ्य सेविका एएनएम को यूबिन ऐप का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि एप्लीकेशन के माध्यम से गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशु का टीकाकरण रिकॉर्ड मोबाइल में दर्ज रहेगा। समय के अनुसार नवजात एवं गर्भवती माता का टीकाकरण नियमित रूप से चलता रहे। इस उद्देश्य से ऐप का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में डॉ ईला माधवी के अलावा पूरे प्रखंड में कार्यरत एएनएम महिला स्वास्थ्य सेविका ने भाग लिया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ऐप के माध्यम से टीकाकरण का निगरानी भी किया जा सकेगा।

You may have missed