बीकोपुर गांव में संचालित मदरसा जामिया तुल सादेकात गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा 16 वर्षीय सिमरन परवीन की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई l
मनोज कुमार,
गया जिले के इमामगंज अनुमंडल के कोठी थाना क्षेत्र के बीकोपुर गांव में संचालित मदरसा जामिया तुल सादेकात गर्ल्स हॉस्टल की छात्रा 16 वर्षीय सिमरन परवीन की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई, सिमरन कोठी थाना क्षेत्र की रहने वाली है और अपने दादा के साथ रहती थी, सिमरन 6 महीने से मदरसा में अमीमा की तालीम ले रही थी, वह तीसरी जमात की छात्रा थी, सिमरन परवीन के मौलाना कलीम और हाफिज अहमद ने बुधवार की रात्रि करीब 8:00 बजे दिल्ली में रह रहे उनके पिता सोहराब को सूचना दी कि उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, उन्होंने बताया कि हम सभी उसकी मिट्टी मंजिल रात्रि में ही करने जा रहे हैं, इस पर पिता सोहराब ने उसके आने तक रुकने की आग्रह किया, पिता सोहराब व अन्य परिजनों ने जब गांव कोठी आए तो सबको फांसी से उतारकर घर पहुंचा दिया गया था जब सभी लोग मदरसा गए तो उन्हें पंखा से अजीब स्थिति में दुपट्टा लटका पाया मृतक छात्रा सिमरन की के परिजनों की आशंका है कि सिमरन आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है क्योंकि मदरसा के किसी भी दरवाजे में गया था जब भी मदरसा गए तो उन्हें अजीब स्थिति में छात्रों की आशंका है कि मदरसा के किसी भी दरवाजे में अंदर से बंद करने के लिए कुंडी नही लगी थी और ना ही मदरसा की चारदीवारी है और ना ही बच्चियों के सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, परिजनों ने बताया कि सिमरन के बाल बिखरे थे हाथ भी अकड़ कर टेढ़ा हो गया था गला दबाने का निशान भी देखा गया, मौलाना और हाफिज ने पुलिस को भी सूचना नहीं दी थी सिमरन के परिजनों ने जब हो-हल्ला मचाया और थाने में रिपोर्ट की लिखित आवेदन दिया तो शव को कब्र से निकालकर मगध मेडिकल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, इसी बीच सिमरन के मौत के सदमे से सिमरन के का इंतकाल हो गया दादा का इंतकाल हो गया सिमरन दादा के साथ रहती थी सभी परिवार कामकाज के सिलसिले गया से बाहर बाहर थे, एक साथ घर से निकलते दो दो शव निकलते देख गांव वाले की आंखें नम हो गई