आगामी 16 जुलाई को स्वावलंबी भारत अभियान दक्षिण बिहार स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में माहुरी मंडल वैश्य भवन गोसाई बाग गया में एक दिवसीय विचार वर्ग का किया जाएगा आयोजन ll
विश्वनाथ आनंद,
गया (बिहार )- स्वावलंबी भारत अभियान दक्षिण बिहार स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में स्थान – माहुरी मंडल वैश्य भवन गोसाई बाग ; गयाजी में एक दिवसीय 16 जुलाई 23को स्वदेशी जागरण मंच दक्षिण बिहार गया के तत्वधान में विचार वर्ग आयोजित किया जाएगा. जिसमें स्वदेशी जागरण मंच ;भारतीय किसान संघ; भारतीय मजदूर संघ ;भारतीय जनता पार्टी; विद्या भारती ;अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सहकार भारती ;लघु उद्योग भारती ;सक्षम ;अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सेवा भारती; शिक्षण मंडल सहित कई समूहों के लोग शामिल होंगे. बताते चलें कि संपूर्ण देश में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत रोजगार सृजन केंद्र के द्वारा भारत को बीपीएल मुक्त , युवाओं को रोजगार युक्त करने के लिए एक दिवसीय मंथन कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक कई सत्रों में आयोजित होगी. जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक अरुण ओझा , स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय उपाध्याय , अखिल भारतीय स्वदेशी मेला के संयोजक सचिंद्र बरियारजी, स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संयोजक अमरेंद्र सिंह तथा,विभिन्न समूहों के नेतृत्व कर्ताओं की उपस्थिति होगी . वही दक्षिण बिहार के 17 जिलों के विविध संगठनों के 400 प्रतिनिधि एक दिवसीय विचार वर्ग में शामिल होने की संभावना है. उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान स्वदेशी जागरण मंच दक्षिण बिहार के संयोजक यदुनंदन प्रसाद ,स्वावलंबी भारत अभियान के आयोजन प्रमुख जितेंद्र कुमार मिश्र, स्वावलंबी भारत अभियान के दक्षिण बिहार समन्वयक डॉ संजीव कुमार सिंह ,रोजगार सृजन केंद्र के संयोजक सुमंत कुमार ,लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार ब् बरहपुरिया सुभाष कुमार वर्मा, स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व जिला संयोजक ने संयुक्त रूप से कहे.