चौकीदार के संदिग्धावस्था में हुई मौत की घटना ने लिया नया मोड़, नामजद एफआईआर दर्ज
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। बिक्रमगंज के चौकीदार राधेश्याम पंडित की संदिग्धावस्था में हुई मौत की घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है। मृतक चौकीदार के पुत्र दीपक कुमार ने चौकीदार बिरेन्द्र सिंह उसकी पत्नी सुनीता देवी और पुत्र आकाश कुमार को आरोपित करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक चौकीदार के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिए गए आवेदन में कहा है कि नाजायज संबंध के कारण उक्त तीनों ने उसके पिता को पड़ाव शहीद बाबा हाल्ट के समीप स्थित अपने घर बुलाया और उनकी हत्या कर शव को ट्रैक पर रख दिया जिससे किसी को पता नहीं चल सके। मृतक के पुत्र ने अपने आवेदन में यह भी कहा है कि अपने पिता के साथ चौकीदार की पत्नी के नाजायज संबंध को लेकर स्थानीय थाना में और रोहतास के पुलिस अधीक्षक से भी पूर्व में लिखित व मौखिक शिकायत किया था जिससे नाराज होकर उक्त लोगों ने अपने घर बुलाकर उसके पिता की हत्या कर दिया।
बता दें कि मृतक चौकीदार के घर इस प्रेम प्रसंग की जानकारी होने व इसका विरोध होने के बाद नजदीक गांव होने के बावजूद वह थाना चौक के पास किराए के एक कमरा में रहने लगा। रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने के बाद से ही लोग इस सवाल का जबाब तलाश रहे थे कि देर रात को रेलवे ट्रैक पर मृतक चौकीदार क्यों गया था जबकि अब उस हाल्ट पर कोई ट्रेन रुकती भी नहीं है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू हो गया है। आरोपित चौकीदार और उसकी पत्नी व पुत्र अभी फरार हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।