खटकचक, नैली दलित बस्ती,कोडिहरा, हारिओ सहित कई गांव में सम्पर्क अभियान

धीरज ।

गया।लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के 9 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मोदी के पत्रक के माध्यम से घर जाकर किए गए कार्यों को बतलाया आज इसी क्रम में खटकचक, नैली दलित बस्ती,कोडिहरा, हारिओ सहित कई गांव में लोगो से संपर्क कर मोदीके किए गए कार्यों को बतलाया इस अवसर पर मिलने वाले लोगो में खुशी जाहिर किया गया है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुसूचित जाति अशोक भारती गया जिला नमामि गंगे के संयोजक रामप्रवेश सिंह ने कहा मोदी को 2024 में भारी मतों से 400+ सीटों से जिताना है मोदी के समर्थन में 9090902024 पर मिस्ड कॉल कर समर्थन के लिए भाजपा परिवार आप लोगो को आभार एवं धन्यवाद देता है इस अवसर पर स्मरण करते हुए कहा कि मोदी जी गरीब परिवारों के लिए आवासयोजना,शौचालय,5लाख रुपए तक मुफ्त इलाज,राशन,मुफ्त गैस कनेक्शन,किसानों को 6हजार रूपए अनुदान के रूप में दिया जा रहा है कोरोना से बचाव के लिए मुफ्त स्वदेशी वैक्सीन दिया गया महिलाओं के लिए मातृत्व लाभ दिया जा रहा है बेटियो के सुकन्या समृद्ध योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से देश में जागृति आई है मोदी को 2024 में हाथ मजबूत करने के लिए संकल्पित रहे।आज के जनसंपर्क अभियान में छोटे सिंह, धीरज रौनीयार,बिनोद मांझी,शंकर चौधरी,विकास कुमार,प्रमोद सिंह,रवि शंकर चौधरी सहित दर्जनों की संख्या में उपस्थित हुए हैं।

You may have missed