नई शिक्षा नीति, बेकाबू महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को सफल बनाए
धीरज गुप्ता ।
गया।युवा राष्ट्रीय जनतादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव का आगमन ज्ञान एवं मोक्ष की पावन धरती पर बहुत ही धूमधाम और गर्मजोशी से युवा जिला अध्यक्ष प्रवीण पासवान के नेतृत्व में किया गया अध्यक्ष औरंगाबाद के रास्ते गया जिला सीमा में प्रवेश करते ही करमडीह मोड़ पर जिला अध्यक्ष प्रवीण पासवान और आमस प्रखंड अध्यक्ष खुरम खा के सैंकड़ों राजद कार्यकताओं के द्वारा किया गया रास्ते में करमाइन मोड़ शेरघाटी मोड़ ,डोभी चतरा मोड, दुमुहानमोड़ ,गया एयरपोर्ट, सिकरिया मोड़ ,मेडिकल होते हुए सैकड़ों वाहन ,गाजे-बाजे और हजारों की संख्या में युवा राजद गया के संगठन के द्वारा एकता कॉलोनी कलेर के एक निजी होटल में किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण पासवान और संचालन महानगर अध्यक्ष समीर यादव ने किया कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव को सभी युवा साथियों के द्वारा फूल माला पहनाकर ,पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति, बेकाबू महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ एक दिवसीय धरना कार्यक्रम के सफलता के समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई हैआगे उन्होंने कहा शिक्षा जगत को पूरे कारपोरेट जगत के हाथों निजी करण करने की साजिश का पर्दाफाश करके गांव गांव जाकर बताने की आवश्यकता है युवा साथी को जातीय जनगणना जैसे कई बुनियादी समस्याओं को लेकर प्रत्येक घर घर पहुंचने की आवश्यकता है। इस मौके पर उपस्थित युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह मगध प्रभारी विश्वनाथ यादव ने कहा कि आप हम युवाओं को कंधे से कंधे मिलाकर सभी से भाईचारे निभाते हुए संगठन को मजबूत करते हुए आगामी लोकसभा विधानसभा के जीत सुनिश्चित करना है युवाओं को मान सम्मान देकर बहुत कुछ हम लोग हासिल कर सकते हैं वही प्रवीण पासवान ने अपने संबोधन में कहा आज प्रदेश अध्यक्ष को जिस तरह से आप सभी प्रखंड अध्यक्ष ने जगह-जगह पर स्वागत फूल माला पहना कर के साथियों के साथ किया मैं सबसे पहले उसके लिए युवा राजद गया के तमाम प्रखंड अध्यक्ष ,पंचायत अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष जिला कमेटी और दूर दराज से आए कई राजद कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं लालू के द्वारा गरीब गुरबो,दलित लोगो को दिए हुए आवाज को आज केंद्र के तानाशाही सरकार बंद करना चाहती है सभी युवा साथी आने वाले चुनाव में एकजुटता और संगठन को मजबूत बनाकर रखेंगे तो हम लोग जरूर तानाशाही मोदी सरकार ,दलित विरोधी,महिला विरोधी ,छात्र विरोधी,किसान विरोधी सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंकेंगे इस मौके पर उपस्थित प्रदेश के नेता जय प्रकाश शर्मा और युवा राजद गया के सभी प्रखंड अध्यक्ष खुर्रम खान, कुंदन यादव,सिकंदर पासवान, पवन यादव,विजय यादव,अरुण गुप्ता,सुजीत यादव ,आनंद ,बालेश्वर यादव, अजय यादव,सुरेंद्र राजवंशी,महेंद्र ,आलोक,रौशन जिला पदाधिकारी,प्रभात,पवन वर्मा,दिलीप यादव,बजरंगी,रंजन,शैलेश साव,आनंद यादव,हैप्पी,मेराज,रविचंद्रवंशी,देवी और कई राजद कार्यकर्ता लोग मौजूद थे।