हथियार के साथ वीडियो वायरल होने पर पूर्व मुखिया के देवर ने कहा कि मेरे जमीन पर नक्सलियों का है
मनोज कुमार ।
गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में रैयती जमीन पर कब्जा जमा कर बैठे है नक्सली । जमीन मालिक धर्मशाही ने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग कि है । पुलिस कैम्प लगाकर जमीन पर जमीन मालिक को कब्जा दिलाया जाय। खाता नम्बर02 प्लॉट नम्बर 14 एकड़ जमीन पूर्णतः पुस्तैनी जमीन है ।जिसपर कुछ मांझी और यादव परिवार जो नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं इनलोगों ने कब्जा कर रखा है। पूर्व में भी इस जमीन पर 2 लोगों की हत्या हो चुकी है । उसके बाबजूद भी प्रशासन द्वारा कोई कड़ा कदम नही उठाया जा रहा है। जिसके कारण इनलोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है। बिगत एक सप्ताह पहले पंचायत में समझौता करने के बाद अपनी जमीन पर खेती करने ट्रैक्टर लेकर गए तो दो सौ लोगों ने हथियार लेकर हमला कर दिया और उल्टा इल्जाम हमलोगों पर लगा दिया की हमलोग हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने आए थे। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था । वही इस वीडियो वायरल में खिजार सराई थाना क्षेत्र के आईमां पंचायत के पूर्व मुखिया वंदना कुमारी के देवर रंजन यादव का भी हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ था । वही इस संदर्भ में जमीन मालिक दर्मशाही ने कहा कि जिस जमीन पर हमलोग हथियार के साथ गए थे बह जमीन मेरा है । और उस जमीन का रसीद भी हमोगो के नाम से कट रहा है । लेकिन उसी के रहने वाले दलित लोग मेरे जमीन।पर कई वर्षो से कब्जा जमाए हुए है । इससे पूर्व भी इस जमीन को कारण मेरे दो परिवार के हत्या भी इंनलोगो के द्वारा कर दी गई है । या लोग नक्सली संगठन से जुड़े हुए है । और अपना जमीन कब्जा करने जाते है लोग जान से मारने के धमकी भी देते है । जो वीडियो वायरल में हथियार देखा गया है वह हथियार लाइसेंसी है और अपना सुरक्षा के लिए ही हथियार के साथ जमीन पर गए लेकिन इनलोगो ने मुझपर आ आप लगाया की हथियार के बल पर डरा धमका कर जमीन कब्जा करने आए थे । ये सरासर इल्जाम गलत है हम जिला प्रशासन से मांग करते है । सही जांच कर उचित कारवाई करे ।