जेल परिसर में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुरुआत
चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी।जेल परिसर में 10 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन निदेशक सुनिल कुमार, कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार, जेल अधीक्षक आशीष रंजन,प्रभारी उपाधीक्षक अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया है।
जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने बताया कि बकरी पालन को लेकर 35 कैदियों को कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।जेल से छूटने के बाद अपना रोजी रोजगार कर अपना जीवन यापन बेहतर तरीके से कर सके कार्यक्रम के दौरान कई पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे।