भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही बर्बादी के खिलाफ एक दिवसीय महा धरना प्रदर्शन किया गया

968cf4ce-465a-4ce2-b65e-6210b206b651

मनोज कुमार ।

गया शहर के स्थानीय गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर महागठबंधन की ओर से भाजपा सरकार की 9 साल की तबाही बर्बादी के खिलाफ एक दिवसीय महा धरना प्रदर्शन किया गया मदारना कनेक्टेड टू राजू बरनवाल महागठबंधन धारणा पर राजद से पीएम कांग्रेस जदयू के पदाधिकारियों एवं सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संयुक्त रूप से शामिल थे जजों की ओर से संसद विजय मांझी राजद की ओर से मुर्शीद आलम कांग्रेस की ओर से जिला अध्यक्ष डॉ गगन मिश्रा पूर्व प्रत्याशी डिंपल प्रवक्ता विजय मिट्ठू चंद्रिका प्रसाद यादव और अभिनेत्री रीता बरनवाल भारी संख्या में सभी पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं सदस्य शामिल थे धारणा के अन्ना के माध्यम से वक्ताओं ने जाति आधारित गन्ना और महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग के विरुद्ध ।