अमरजीत ने नीट में सफलता हासिल कर जिले का बढ़ाया मान

66b53c91-5b2b-421a-ab6a-2a62f1c93a5f

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के कोचस प्रखंड अंतर्गत बलथरी गांव के एक किसान के पोते ने नीट में सफलता हासिल कर कोचस समेत रोहतास जिले का मान बढ़ाया है। उसे नीट परीक्षा में 690 अंक हासिल हुए। युवक अमरजीत कुमार सिंह को एआईआर में 2519 वां रैंक हासिल हुआ है। युवक के इस उपलब्धि से उसके माता-पिता से लेकर सारे नाते रिश्तेदार खुश हैं। वहीं परिजनो ने बताया की अमरजीत कुमार मैट्रिक की शिक्षा स्थानीय स्कूल से कर निट की परिक्षा की तैयारी कोटा से की। परिजनों ने यह भी बताया कि अमरजीत के पिता पटना में रह कर घर घर जाकर बच्चो को ट्यूशन पढ़ाते हैं और मिलने वाले पैसों से अपने बच्चों तथा परिवार का पालन पोषण करते थे। लेकिन फिलहाल अमरजीत के पिता वर्तमान में लोकोपायलट के पद पर कार्यरत है।