विकास कार्यों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, कई दिशा निर्देश जारी
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। नौहट्टा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने पहुंच कर विकास कार्यों जायजा लिया। साथ ही कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तेजी लाने को कड़ा निर्देश दिया है। बताया गया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर डेहरी एसडीएम द्वारा यह जायजा लिया गया। जिसमें प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, पंचायती राज एवं आवास योजना के अधिकारीयों के साथ घंटो बैठक कर एसडीएम ने विकास कार्यों को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया। एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया है। जिसमें सभी विभागों के द्वारा तेजी से विकास कार्य कराने को लेकर निर्देशित किया गया है। साथ ही जिनके कार्य में लापरवाही देखी गई। उन्हे उचित सलाह देते हुए सख्ती से निर्देश दिया गया की बिकास कार्यों में तेजी लाए। एसडीएम ने कहा की जॉच प्रतिवेदन का रिपोर्ट बना कर जिलाधिकारी को भेज दिया जायेगा। इस मौके प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुराग आदित्य, अंचलाधिकारी रामप्रवेश राम, बीपीआरओ अमनदीप सिंह, मनरेगा पीओ रमेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।