व्यवसायी पिता- पुत्र अपहरण मामले का रोहतास पुलिस ने किया उद्धभेदन

दिवाकर तिवारी ।

अपह्रत पिता- पुत्र को सासाराम मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के अमरा तालाब स्थित अर्ध निर्मित मकान से सकुशल किया गया बरामद.

रोहतास। जिले के डेहरी नगर थाना अंतर्गत पाली रोड स्थित एम.एस. मोटर्स के मालिक अख्तर हुसैन एवं उनके पुत्र आशिफ रजा अपहरण मामले का रोहतास पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। अपह्रत व्यवसाई पिता- पुत्र को रोहतास पुलिस की विशेष टीम एवं एसटीएफ ने सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के अमरा तालाब स्थित एक अर्धनिर्मित मकान से सकुशल बरामद किया है। इस संदर्भ में एसपी विनीत कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अपह्रत अख्तर हुसैन के पुत्र सादाब अख्तर द्वारा 11 जून 2023 को डेहरी नगर थाने में आकर सूचना दी गई कि उनके पिता और भाई 10 जून 2023 के रात्रि तकरीबन 8 बजे के आस-पास अपनी दुकान बंद कर वापस अपने घर मोटरसाइकिल से औरंगाबाद जिले के सिरिस के लिए निकले थे। लेकिन घर नहीं पहुंचे और उनके भाई शादाब अख्तर के मोबाइल से अपहरणकर्ताओं द्वारा तीन करोड़ रुपए फिरौती की मांग की गई है। जिसके बाद रोहतास पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए डेहरी नगर थाने की टीम एवं औरंगाबाद के बारुण थाने की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी। उन्होंने बताया कि डेहरी नगर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मो. आदिल बेलाल के नेतृत्व में 12 सदस्यीय पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की विशेष टीम का गठन किया गया तथा डीआईयू टीम एवं पटना से आई एसटीएफ की टीम द्वारा अपह्रतो की बरामदगी एवं अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाने लगी। जिसके बाद सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब स्थित एक अर्ध निर्मित मकान से अपह्रत पिता- पुत्र को अपहरणकर्ताओं से सकुशल मुक्त करा लिया गया। इसके साथ ही रोहतास पुलिस की विशेष टीम एवं एसटीएफ के तकनीकी सहयोग से अपहरण का मास्टरमाइंड अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर को नासरीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज गाँव से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार मास्टरमाइंड अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर ने पूछताछ के क्रम में इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपहरण में शामिल अन्य सहयोगीयों के नाम का खुलासा किया है तथा अपहरण में संलिप्त छोटू राम को भी सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के शाहपुर गाँव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं के पास से पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त किए गए एक अपाची मोटरसाइकिल, तीन कीपैड मोबाइल फोन, एक एंड्राइड मोबाइल फोन, दो पैकेट नोटबुक एवं एक लैपटॉप के साथ एक कागज पर अपहरण करने के लिए रूट चार्ट को भी पुलिस ने बरामद किया है। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपहरणकर्ताओं का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर पूर्व में भी अपहरण, लूट एवं आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराध का आरोपी है। वहीं इस अपहरण कांड में लगभग 13 अपहरणकर्ताओं की संलिप्तता उजागर हुई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब हो कि रोहतास पुलिस एवं एसटीएफ ने अपहरण के 24 घंटों के भीतर अपह्रत पिता पुत्र को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराते हुए दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिससे अपहरण कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जाएगी।

You may have missed