किसान मजदूर संघ ने सरवहदा को प्रखंड बनाने सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर की बैठक
विश्वनाथ आनंद ।
गया (मगध बिहार)- गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में किसान मजदूर संघ ने सरवहदा को प्रखंड बनाने एवं 6 सूत्री मांगों को लेकर बैठक कर पंचायत लगाया है. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए टेकारी के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जफर वारी अंसारी उर्फ छोटू मियां ने कही . उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि बिजली विभाग की मनमानी रवैया से किसान परेशान है . वहीं दूसरी तरफ राजस्व कर्मचारी सरबहदा के क्षेत्रों में नहीं आने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है . उन्होंने आगे कहा कि यही हाल स्वास्थ्य केंद्रों की है जहां मरीजों को इलाज कराने के लिए 20 किलोमीटर की दूरी तय कर खिजरसराय जाना पड़ता है . मवेशी के डॉक्टर भी क्षेत्रों में नहीं आते हैं, जिससे मवेशियों को इलाज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है . छोटू मियां ने 6 सूत्री मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी को समाचार पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए आग्रह किया है कि यथाशीघ्र उक्त मांगों पर विचार विमर्श कर सरकार के समक्ष रखी जाए . ताकि ग्रामीणों एवं मजदूरों की समस्या दूर किया जा सके .