किसान सलाहकार व कृषि समन्वयकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। खरीफ मौसम में धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास जिले में किसानों की मुश्किलें कदम दर कदम बढ़ती दिखाई दे रही है। बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले के किसान सलाहकार तथा कृषि समन्वयक बीते कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिससे जिले के किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है तथा उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। इसी क्रम में अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच सोमवार को किसान सलाहकारों ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि 13 वर्षों से वे लोग लगातार कार्य कर रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा उन्हें जनसेवक में समायोजन नहीं किया जा रहा है। जिससे जिले के किसान सलाहकारों में काफी रोष है तथा समायोजन होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। वहीं कृषि समन्यवक भी अपने ग्रेड पे को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं। जिससे रोहतास जिले में इस खरीफ के मौसम में भी किसानों तक सरकारी धान का बीज पहुंचना तथा सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचना मुश्किल हो गया है।
किसान सलाहकारों ने सोमवार को कृषि विभाग सासाराम परिसर में एक बैठक कर अपने मांग पूर्ण होने तक आंदोलन तेज करने पर चर्चा किया तथा किसान सलाहकार प्रभाकर श्रीवास्तव ने बताया कि 13 वर्षों से कृषि विभाग में सेवा दे रहे हैं लेकिन किसान सलाहकारों को जनसेवक में समायोजन अब तक सरकार द्वारा नहीं किया गया। इसलिए मांग पूरी होने तक हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे।