रोड पर जन्म देने वाली गाय को नगर आयुक्त के निर्देश पर रेस्क्यू कर नगर निगम स्टोर में ले जाया गया

धीरज ।

गया।इस भीषण गर्मी में मानव जैसे तैसे जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग दूध दूहने के बाद भीषण गर्मी में पशुओं गाय को खुली सड़क पर लावारिस हालत में छोड़ दे रहे हैं इससे अंतरराष्ट्रीय गया शहर कि ख्याति दुर्मिल हो रही है तथा महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं गया नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर खुले आम गाय एवं अन्य पशुओं के झुंड देखा जा रहे हैं
रविवार को नगर निगम क्षेत्र गुरुद्वारा रामदासपुर लेन में खुली मैदान में एक लावारिस गाय द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद नगर निगम के र्वक सरकार द्वारा कुछ नही करने पर स्थानीय नागरिकों ने भारत सरकार के एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया मत्स्यपालन,पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के मा०पशु कल्याण प्रतिनिधि विकास कुमार को तत्काल इसकी सूचना दिया इसके उपरांत भारत सरकार के प्रतिनिधि ने नगर निगम के आयुक्त अभिलाषा शर्मा व सिटी मैनेजर मो०शेराज को गाय को रेस्क्यू करने को कहा जिसके उपरांत गाय को रेस्क्यू कर नगर निगम स्टोर में ले जाया गया और वहाँ पर चारा पानी की व्यवस्था की गई गाय व गाय के बच्चे को गौशाला भेजने की कार्रवाई करने को कहा गया है। भारत सरकार के मा०पशु कल्याण प्रतिनिधि विकास कुमार ने शहरवासियों से अपील किया है इस भीषण गर्मी में पशु पक्षियों का विशेष ध्यान रखें चारा, पानी व खाना-दाना की व्यवस्था करें लावारिस हालत में पशुओं को ना छोड़े। वैसे लापरवाह पशुपालको पर कार्रवाई भी हो सकती है जो पशुओं को लावारिस छोड़ दे रहे हैं।

You may have missed