वजीरगंज नगर पंचायत में नल जल योजना का रख रखाव बीडीयो को निर्देश

धीरज ।
बोर्ड की बैठक में तीन स्थानों पर प्याऊ एवं चार स्थानों पर जल मीनार लगाने का निर्णय.

गया।वजीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में जल संकट को लेकर, जिला पदाधिकारी गया के निर्देशानुसार 7.6.23 को वजीरगंज प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में गया नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा सह कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत की अध्यक्षता में बैठक की गई है। जिसमे मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, अन्य पार्षदगण, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ अभियंत्रण ग्रामीण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, वजीरगंज एवं वजीरगंज नगर पंचायत में प्रतिनियुक्त सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता मौजूद थे।
नगर पंचायत वजीरगंज में पेयजल की समस्याओं से वार्डवार अवगत कराया गया है।
नगर पंचायत वजीरगंज में पूर्व से लोक स्वास्थ अभियंत्रण ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग द्वारा नल जल योजना कराई गई है।अभी के समय में नल जल योजना का रख रखाव मात्र पी. एच. ई. डी द्वारा कराया जा रहा है ।परंतु पंचायती राज विभाग द्वारा रख रखाव नहीं किया जा रहा है, प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की जब तक हैंडओवर नही होता है तब तक उनके द्वारा नल जल योजना का रख रखाव किया जायेगा, गर्मी को देखते हुए नल जल योजना को एक दो दिन में ठीक कराएं।इस हिट वेब में पी. एच. ई. डी द्वारा भी सही ढंग से रख रखाव नहीं किया जा रहा है इसपर
पी. एच. ई. डी को निर्देश दिया गया की वजीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल संकटग्रस्त वार्डों 1,2 पुनावा एरिया एवं अन्य स्थानों पर कल तक नल जल योजना को ठीक जलापूर्ति सुनिश्चित कराएं, यदि बोरिंग की आवश्यकता है तो बोरिंग कराया जाय, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य ग्रामीण प्रमंडल द्वारा कल तक नल जल योजना सुचारू करने का आश्वासन दिया गया है।प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को पंचायती राज विभाग द्वारा किए गए नल जल योजना के तहत कराए गए सभी कार्यों एवं उसमे आ रहे समस्याओं की सूची तैयार रखने का निर्देश दिया गया है।लोक स्वास्थ्य ग्रामीण प्रमंडल को टैंकर के माध्यम से संकटग्रस्त क्षेत्रों में ट्रीप बढ़ाकर पेयजल आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है।हिट वेब को देखते हुए पनशाला की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
जल संकट को देखते हुए नगर पंचायत वजीरगंज द्वारा बोर्ड के बैठक में तीन स्थानों पर प्याऊ एवं चार स्थानों पर जल मीनार लगाने का निर्णय लिया गया है। एवं पेयजल आपूर्ति के लिए दो टैंकर लेने का निर्णय लिया गया है।