बिहार प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली हेतु पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा सम्पन्न- वरुण पांडेय

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार) एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में दिनांक 01.06. 2023 से भितिहारवा,पश्चिम चंपारण से पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा प्रारंभ हुई तथा यह बिहार के लगभग सभी जिलों से गुजरते हुए दिनांक 04.06.203 को मांझी,छपरा के रास्ते सिताब दियारा उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गई. पूरे बिहार में इस रथ यात्रा का भव्य स्वागत -सम्मान किया गया। यात्रा जिन जिन जिलों से गुजरी वहां के एनपीएस कर्मियों ने तपती धूप अथवा रात की परवाह ना करते हुए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया तथा इस दौरान पूरे राज्य भर के एनपीएस कर्मियों का जोश देखने लायक रहा. जगह जगह पर एनपीएस कर्मियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु द्वारा सभी एनपीएस कर्मियों से एकजुट होकर आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया गया और उनके द्वारा उदाहरण देते हुए बताया गया कि जिस प्रकार हिमाचल और कर्नाटक के एनपीएस कर्मियों ने सरकार पर पुरानी पेंशन लागू करने का दबाव बनाया और अगर सरकार नहीं मानी तो उसे बदल दिया, उसी प्रकार देशभर में माहौल बना हुआ है . अगर सरकार शीघ्र ही पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा नहीं करती है तो एनपीएस कर्मियों की एकजुटता से सरकार को ही खतरा है. उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री से उनका पुराना वादा याद दिलाते हुए यथाशीघ्र बिहार में पुरानी पेंशन लागू करने का अनुरोध किया. बिहार प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि यह यात्रा ऐतिहासिक रही और पूरे राज्य भर के एनपीएस कर्मियों का जोश देखने लायक रहा. जिस प्रकार पूरे राज्य भर के एनपीएस कर्मियों ने एनएमओपीएस के साथ एकजुटता दिखाई हैं उससे स्पष्ट हो रहा है कि यह मुद्दा काफी गंभीर हो चुका है, श्री पांडे ने इस यात्रा में भागीदार रेलवे एवं अन्य विभागों के साथियों तथा यात्रा में शामिल प्रत्येक साथी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया.
बिहार प्रदेश महासचिव शशि भूषण द्वारा मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली होने से एनपीएस कर्मियों का मनोबल बढ़ा है और सरकार के समक्ष भी अब इस मुद्दे को टालने का कोई कारण नहीं है, इस कारण अब इसे बिहार में भी यथाशीघ्र लागू किया जाना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा इस संबंध में बताया गया कि हम लोग बार-बार मुख्यमंत्री से अनुरोध कर रहे हैं, पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है इसलिए हम लोग अभी भी इस उम्मीद में है कि सकारात्मक सोच वाले मुख्यमंत्री शीघ्र ही इस मामले पर निर्णय लेकर राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करेंगे.प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार ने कहा कि इसी तरह हमें एकजुट रहकर सरकार पर दवाब बनाए रखना है ताकि चुनाव से पूर्व ही पुरानी पेंशन बहाल हो जाय।यात्रा में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, राष्ट्रीय मंत्री श्री नीरज पति त्रिपाठी,राष्ट्रीय सलाहकार नरेश ठाकुर प्रदेश, नर्सेज यूनियन के सचिव मनीष मिश्र,संरक्षक प्रेमचंद सिंहा, अध्यक्ष, वरुण पांडेय, प्रदेश महासचिव शशी भूषण कुमार, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद,प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी एवं मनोज यादव, प्रदेश प्रवक्ता श्री संतोष कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री हलवंत सिंह, आईटी सेल प्रभारी अलिक सुंदर कुमार इत्यादि शामिल रहे.