डोभी थाना के करमौनी में दहशत में जी रहे हैं भाजपा नेता और उनके परिजन

fb27ccc4-2bf0-4eb6-86bf-4008f0aade1a

अर्जुन केशरी ।

बिगत दिनों पूर्व गया जिला के करमौनी में बीजेपी नेता संतोष गुप्ता के घर पर ताबड़तोड़ बमबारी हुई थी। इस मामले कों लेकर दहशत में जी रहे हैं भाजपा नेता और उनके परिजन। बीजेपी नेता और उनके परिजन लगा रहे सरकार सें न्याय कि गुहार। उनका कहना हैं कि प्रशासन के द्वारा अभी तक नहीं मिल पाई हैं संतुस्टी जनक बयान। आगे बताते चलें कि करमौनी में भारतीय जनता दल के नेता संतोष गुप्ता के घर बीते दिनों हुई सीरियल बम ब्लास्ट मामले में भाजपा नेता का परिवार बाल-बाल बच गया था। बमबारी की घटना में घर की दीवारें एवं खिड़की को नुकसान पहुंचा था।