आपदा सुरक्षा रथ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
धीरज गुप्ता ।
जिलेवासियों से अपील की गई की अभी जिले में कुछ दिनों तक काफी अधिक गर्मी रहने के आसार है। अतः लू से बचाव करे जिलाधिकारी
गया।बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना, बिहार, द्वारा संपोषित एवम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गया द्वारा संचालित आपदा प्रबंधन एवम जोखिम न्यूनीकरण की दिशा में वज्रपात से बचाव एवं डूबने की घटनाओं में कमी लाने हेतु,हीटवेव,लू से बचाव हेतु गया जिले के सभी पंचायतों में विस्तृत रूप से प्रचार-प्रसार हेतु शुक्रवार को जिला पदाधिकारी – सह – अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गया* डॉ० त्यागराजन एसएम के द्वारा आपदा सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई की अभी जिले में कुछ दिनों तक काफी अधिक गर्मी रहने के आसार है। अतः लू से बचाव हेतु नियमों का पालन करें। उनके द्वारा यह भी बताया गया की वज्रपात प्रभावित अत्यंत संवेदनशील 32 पंचायतों में हूटर/सायरन अधिस्ठापित किए जाएंगे जिसे वज्रपात पूर्व बजाकर समुदाय को सूचना प्रदान किया जाएगा की बज्रपात होने की संभावना है आप सुरक्षित स्थान पर जाएं। इसके अतिरिक्त इन्ही पंचायतों में 160 चिन्हित स्थानों पर स्थानीय संसाधन से निर्मित तड़ित चालक भी लगाए जाएंगे, जिससे वज्रपात होने की स्थिति में समुदाय सुरक्षित रह सके। इसके अतिरिक्त आपदा सुरक्षा रथ, आपदा जोखिम के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील पंचायतों में मुख्य रूप से एवम अन्य पंचायतों में भी चल – चित्र एवम माइकिंग के जरिए प्रचार – प्रसार करते हुए जन – जागरूकता का कार्य करेगा। इस रथ पर हैंडबिल भी उपलब्ध रहेगा जिसे जनमानस के बीच आपदाओं से बचाव हेतु जानकारी एवम जागरूकता हेतु वितरित किया जाएगा।
शुक्रवार से हीं डूबने की घटनाओं में कमी लाने हेतु नुक्कड़ नाटक एवम सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर के द्वारा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चिन्हित पंचायतों एवं वार्डों में ग्राम सभा का आयोजन करते हुए जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है जिसके द्वारा आज गया नगर के हीं 03 अति महत्वपूर्ण स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ के समय अपर समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता -सह-प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा एवं आपदा प्रबंधन प्रोफेशनल, गया के द्वारा उपस्थित होकर इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु योगदान दिया गया है।