विधिक से सेवा प्राधिकार के सचिव अजय कुमार सहीत सात न्यायिक पदाधिकारियों के सम्मान में आयोजित हुआ विदाई समारोह जिला जज डा राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ विदाई समारोह का आयोजन l

जहानाबाद से:-रजनीश कुमार

जहानाबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ) अजय कुमार सहीत सात न्यायिक पदाधिकारियों के स्थानान्तरित होने पर विदाई समारोह का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभागार में किया गया । विदाई समारोह की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा राकेश कुमार सिहं ने किया । कार्यक्रम का संचालन विधिक सेवा प्राधिकार के समाजिक कार्यकर्ता सदस्य संतोष श्रीवास्तव ने किया ।
जिन न्यायिक पदाधिकारियो को भावभीनी विदाई दिया गया उनमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश – सह- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अजय कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सिम्मी कुजूर,मुंसीफ विभूति भुषण, प्रधान दण्डाधिकारी (किशोर न्यायालय परिषद) रोमी कुमारी प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी जन्मेजय चौधरी, रिचा कश्यप, एवं आलोक कुमार चतुर्वेदी को सभागार में समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दिया गया। इस अवसर पर अरवल के न्यायिक पदाधिकारी सुशील दत्त को भी विदाई दिया गया।वही नई न्यायिक पदाधिकारी डिम्पी कुमारी का स्वागत किया गया ।
सभी स्थानांतरित न्यायिक पदाधिकारियों को ख्याति प्राप्त चिकित्सक डा गिरजेश कुमार , समाजिक कार्यकर्ता संतोष श्रीवास्तव शिक्षाविद डा एसके सुनिल ,दंत चिकित्सक डा रोहीत राज,द विग्स एकाडमी के संतोष शर्मा अपर लोक अभियोजक बिन्दुभूषण सिन्हा की ओर से अंगवस्त्र, बुके एवं फुल माला देकर विदाई दी गई। इस अवसर पर सभी पैनल अधिवक्ताओं अधिवक्ताओं ,पारा लीगल स्वयंसेवक (पीएलवी)ने सभी स्थानांतरित पदाधिकारियों के कार्य काल का प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा फुल माला से विदाई किया। विदाई समारोह में एडीजे,जावेद अहमद खान,राकेश कुमार, सब जज अमरजीत कुमार, कुलदीप, न्यायिक दण्डाधिकारी वैभव कुमार उप विकास आयुक्त पारितोष कुमार तथा अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी राजीव रंजन सिहं ने स्थानांतरित पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके कार्यकाल की प्रशंसा किया। विदाई के इस अवसर पर सभी स्थानांतरित न्यायिक पदाधिकारियों ने भी जहानाबाद जिले में अधिवक्ताओं तथा पीएलवी के कुशल व्यवहार एवं सहयोग की प्रशंसा किया। इस अवसर पर कवि महेश कुमार मधुकर ने अपनी काव्य रचना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा ,रमेश सहाय , राजीव पाण्डेय । कार्यक्रम में पीएलवी में शशिभूषण सिन्हा ,विमल कुमार ,राकेश कुमार ,कौशलेन्द कुमार ,संजय कुमार ,राजू कुमार ,अरुण कुमार सिह प्रतिमा कुमारी पूनम कुमारी नीरज कुमार उपाध्याय ,बाबु साहव कुमार तथा संजय पंडित कर्मी में मनोज दास ,दीनानाथ कुमार , सुजीत कुमार,मिथलेश कुमार,शशिभूषण कुमार उपस्थित थे ।