विद्युत चिंगारी से आधा दर्जन घर जलकर राख, एक मवेशी की मौत l
दिवाकर तिवारी l
रोहतास। जिले के कोचस प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कपासिया पंचायत के हटना गांव में गुरुवार को विद्युत की चिंगारी से भड़की आग ने आधा दर्जन किसानों के फुस व पक्के मकान को जलाकर खाक कर दिया। जिसमें एक मवेशी की भी मौत हो गई। इस दौरान मवेशियों को बचाने गए पशुपालक राकेश कुमार पाल भी बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नारद पाल, गुड्डू पाल, बिजेंद्र पाल, सत्येंद्र पाल, रामदरस पाल सहित आधा दर्जन लोगो का आशियाना जल गया है। जिसमें रखे भोजन के अनाज व मवेशियों के चारे भी जल गए हैं। हालांकि राकेश कुमार पाल ने बहादुरी दिखाते हुए आधा दर्जन मवेशियों को आग की लपटों से बाहर निकाल सुरक्षित बचा लिया। बता दें कि ओपीध्यक्ष नीरज कुमार व स्थानीय विधायक संतोष मिश्रा एक कार्यक्रम मे शिरकत करने पहुंचे थे। जहां सूचना पर पहुंचे दोनों लोगों ने घटनास्थल का मुआयना भी किया तथा स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह लोगों को आग की लपटो से बचाकर सकुशल निकाला गया।