शिवहर जिले में समर कैंप का शिक्षा सेवक कर रहा है बहिष्कार

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिला के शिक्षा सेवको ने शिवहर प्रखंड के बिआरसी के सामने तथा तरियानी प्रखंड के बिशुनपुर फकीरा विद्यालय के सामने ही समर कैंप का किया विरोध।शिवहर जिले के शिवहर प्रखंड तथा तरियानी प्रखंड में विद्यालयो में गर्मी के छुट्टी के दौरान बच्चो को भाषा एवं गणित विषय में दक्ष बनाने के लिए एक महीने तक निर्धारित समर कैंप का शिक्षा सेवक तालिमी मरकज संघ ने बहिस्कार करने का निर्णय लिया है।इसको लेकर पुरनहिया प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत शिक्षा सेवको ने एक संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बिईओ को दिया।बीआरसी के समक्ष आक्रोषपूर्ण
प्रदर्शन भी किया।
अपने दिए गए आवेदन में शिक्षा सेवको ने बताया है कि आखिर पूरे एक वर्ष तक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चो को पढ़ाकर दक्ष नही बनाया जा सकता है।तो फिर एक महीने में शिक्षा सेवको व तालिमी मरकजो द्वारा बच्चो को कितना शिक्षा दिया जा सकेगा। सभी शिक्षा सेवको ने समर कैंप के नाम पर विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा शोसनातमक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है । इस भीषण गर्मी के दौरान जब बच्चो को छुट्टी दी रही है इसके बावजूद समर कैंप का क्या औचित्य हैं। तरियानी प्रखंड तमाम शिक्षा सेवक तालिमी मरकज पूरे जोर-शोर से समर कैंप का बहिष्कार किया गया तरियानी प्रखंड के शिक्षा सेवक तालिमी मरकज ने समर कैंप को बहिष्कार किया और बिओ साहिबा को आपना बहिष्कार करने का पत्र दिया इस मंहगाई में शिक्षा सेवक तालिमी मरकज को मात्र 9,680 रुपया दिया जाता है ।वह भी समय पर नहीं सरकार और विभाग के द्वारा हम सभी दलित महादलितअल्पसंख्यक अतिपिछड़ा पर शोसन होता है अगर सरकार हम लोगों से समर कैंप इस गर्मी के छुट्टी में चलने का आदेश दिया है तो इसका पैसा भी दे। परिष्कार करने वाले सभी शिक्षक जो शिवहर तथा तरियानी प्रखंड के अध्यक्ष मो0 जाबिर अंसारी ,मो0 कलाम , मो0 हैदर अली , शमीमुल हक , मो0 अजीज ,प्रभंश राम ,राकेश रजक, देवेन्द्र कुमार , अखिलेश बैठा ,शान्ति कुमारी , साहिन परवीन , सिंधु कुमारी ,सुधीर कुमार,प्रखंड अध्यक्ष मो रफीक आलम, सचिव हीरा राम, प्रमोद मांझी , मो हसरत अली मंसूरी, कोषाध्यक्ष तबस्सुम आरा ,ममता कुमारी, मधु कुमारी, रश्मि राज, नसरा खातून, शाहीन कौशर,इमामुदीन, कमेश मांझी , ललिता कुमारी, उपेंद्र बैठा, इत्यादि ।