चारदीवारी निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर होगी कानूनी कारवाई-डीएम

धीरज ।

डीएम व एसएसपी ने आईआईएम बोधगया के चहरदीवारी के चारो ओर घूम कर किया निरीक्षण

गया। आईआईएम बोधगया के अधूरे चहारदीवारी निर्माण कार्य का ज़िला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी आशीष भारती ने आज निरीक्षण किया गया है। इसके साथ ही एनएचआई द्वारा सड़क निर्माण के लिए प्रस्तावित सड़क को भी देखा गया है। ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि आईआईएम के चारदीवारी निर्माण कार्य को आसपास के कुछ लोगों द्वारा रोका जा रहा है। जो पूर्णतः गलत है। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अगर सड़क व चहारदीवारी निर्माण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न करता है तो वैसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। जिसे किसी भी परिस्थिति में काम प्रभावित नहीं हो। आईआईएम बोधगया के चहारदीवारी निर्माण कार्य होने से बापूनगर-महुड़र सहित पांच गांवों का रास्ता बंद होने की बात गलत है। उन संबंधित गांवों के लिए आवागमन सुचारू रहे इसके लिये दूसरी ओर से भी सड़क बनवाया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि आईआईएम बोधगया के लिए मगध यूनिवर्सिटी की जमीन को हस्तांतरित किया गया है। लेकिन उसी बीच से बापूनगर-महुड़र सहित गांवों में जाने के लिए पहले से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनी हुई है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता गया मनोज कुमार, थाना प्रभारी मगध यूनिवर्सिटी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी थे।

You may have missed